सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का आज जन्मदिन है. अपने जन्मदिन पर उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ा बयान दिया है. ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी की तरफ से समाजवादी पार्टी को समाप्त करने के लिए भेजे गए हैं. जब काम खत्म हो जाएगा तो वापस आ जाएंगे.
राजभर ने ‘आज तक’ के साथ बातचीत में कहा कि उनको (स्वामी) सपा में भेजा गया है. जब तक वह सपा को रसातल में नहीं पहुंचा देंगे तब तक वह नहीं आएंगे. पहले बीजेपी में ही तो थे, हम थोड़ी ही भेजे हैं. स्वामी प्रसाद के पहले बयान से सपा में दो गुट बने. डिंपल जी को आगे आना पड़ा. अब स्वामी प्रसाद बीजेपी की बोली बोल रहे हैं ना, अब उनसे पूछिएगा कब आएंगे इधर.
सुभासपा अध्यक्ष ने बताया हम लोग आज से 17 लोकसभा सीटों की समीक्षा बैठक शुरू करेंगे. 20 तारीख तक सभी 80 लोकसभा सीट की समीक्षा करने का लक्ष्य है. एनडीए के सभी साथी मिलकर उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट और देश में 330 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. इस टारगेट को हासिल करने के काम में पूरी ताकत के साथ लग रहे हैं. वहीं, I.N.D.I.A गठबंधन के द्वारा मीडिया पर लगाए प्रतिबंध पर राजभर ने कहा कि विपक्ष के पास उनकी सरकारों में हुए भ्रष्टाचार, दंगे, कमीशनखोरी का जवाब नहीं है इसलिए वह मीडिया के सवालों से बचने के लिए प्रतिबंध लगा रहे हैं.