काबुल: अफगानिस्तान में इस वक्त हर तरफ मौत का खौफनाक खेल चल रहा है. तालिबान के आतंकियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को चारों तरफ से घेर लिया है. इस बीच तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि वो बलपूर्वक काबुल पर कब्जा करना नहीं चाहते हैं.बता दें कि तालिबान ने रविवार को पूर्वी शहर जलालाबाद पर भी कब्जा कर लिया. इसके अलावा कुनार प्रांत की राजधानी असदाबाद शहर और पक्तिका प्रांत की राजधानी पर भी तालिबान के आतंकियों का कब्जा हो चुका है.

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को तालिबान के चंगुल से दूर रखने के लिए अफगान सेना भी भरपूर कोशिश कर रही है. काबुल को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी अफगान स्पेशल फोर्स के प्रमुख जनरल समी सादत को दी गई है. जनरल समी सादत सिर्फ 36 साल के हैं और आतंकियों को धूल चटाने के लिए रणनीति बनाने में उन्हें महारत हासिल है.