लखीमपुर खीरी। थाना क्षेत्र के लोनियनपुरवा गांव निवासी एक छात्र के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बौधिया स्थित एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक पर फीस जमा न होने पर छात्र का सिर मुंडवाकर रोड पर घुमाने और पिटाई करने का आरोप लगाया है।
छात्र की दादी ने बताया कि उसका नाती एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है। आरोप है कि 16 नवंबर को जब वह स्कूल गया, तो फीस न लाने पर शिक्षक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जब इसपर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो सिर मुंडवाकर रोड पर घुमाया।
इसके बाद छात्र ने पूरे मामले की जानकारी परिजन को दी। जिसके बाद 17 नवंबर को वह स्कूल शिकायत लेकर पहुंची तो उक्त शिक्षक न उन्हें भी गालियां देकर भगा दिया। आरोप है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। थाना प्रभारी अवधराज सिंह सेंगर ने बताया कि तहरीर मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।