एनडीटीवी की खबर के अनुसार, जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा को टी20 टीम के बाद वनडे टीम की कमान दी जा सकती है. केएल राहुल टी20 के बाद वनडे टीम के भी उपकप्तान बनाए जा सकते हैं. वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है. टीम को दिसंबर में अफ्रीका के दौरे पर जाना है. वहां तीन टेस्ट, तीन वनडे और 4 टी20 मैच की सीरीज होनी है. राहुल द्रविड़ टीम के नए कोच बनाए जा चुके हैं.
बीसीसीआई के सूत्र के अनुसार, बोर्ड चाहता है कि विराट कोहली लिमिटेड ओवर के बोझ से मुक्त हो जाएं और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें. ताकि वे फिर से अपना पुराना शानदार फॉर्म हासिल कर सकें. मालूम हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और पहले टेस्ट से विराट कोहली को आराम दिया गया है. वे दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. टीम सुपर-12 से ही बाहर हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में पहुंच चुकी हैं. 14 नवंबर को खिताबी मुकाबला होना है.
टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे कोहली
विराट कोहली हालांकि टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे. विराट कोहली के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 95 मैच में कप्तानी की है. 65 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 27 में हार. उनके टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 50 में से 30 मैच में टीम को जीत दिलाई है. 16 में उन्हें हार मिली है. टेस्ट में टीम ने कोहली की कप्तानी में 65 में से 38 टेस्ट जीते हैं. वे भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. 16 टेस्ट में उन्हें हार मिली है.
रोहित शर्मा को टी20 और वनडे टीम की कमान मिलने के बाद उन्हें अगले 2 साल में बड़े इवेंट में उतरना होगा. 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है. टीम इंडिया 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. फिर 2023 में भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. टीम इंडिया 2013 के बाद से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले रोहित से सभी को बड़ी उम्मीद है.