नई दिल्ली: विराट कोहली फिट न होने की वजह से जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट में शिरकत नहीं कर पाए थे, लेकिन अब उनकी वापसी का रास्ता साफ होता दिख रहा है.
केप टाउन के न्यूलैंड्स में 11 से 15 जनवरी 2022 तक सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. जिसमें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव होना तय माना जा रहा है.
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ये साफ कर चुके हैं कि विराट कोहली फिट नजर आ रहे हैं, ऐसे में वो केप टाउन में अपना 99वां टेस्ट खेल सकते है.
अब सबसे बड़ा सवाल है कि विराट कोहली की वापसी के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से किस खिलाड़ी का पत्ता कट जाएगा.
चूंकि जोहानिसबर्ग टेस्ट में हनुमा विहारी ने विराट कोहली को रिप्लेस किया था, ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें ही कुर्बान करेगी भले ही विहारी ने मुश्किल हालात में भारत के लिए 40 रन की नाबाद पारी खेली थी.
टीम इंडिया के 2 सीनियर प्लेयर्स चेतेश्वर पुजाराऔर अजिंक्य रहाणे ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में क्रमश: 53 और 58 रन बनाए और प्लेइंग 11 से बाहर होने से तकरीबन खुद को बचा लिया.
मोहम्मद सिराज जोहानिसबर्ग टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के शिकार हो गए थे. इंजरी के बावजूद वो मैच में गेंदबाजी करते रहे लेकिन अपनी बेस्ट परफॉरमेंस नहीं दे पाए.
मोहम्मद सिराज अगर वक्त पर फिट नहीं हुए तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से वो भी बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह उमेश यादव को मौका मिल सकता है, क्योंकि इशांत शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.