मेरठ. मेरठ शहर के खुले नाले मौत बांट रहे हैं। मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के ओडियन नाले में गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर का शव 15 घंटे सोमवार को नाले से बाहर निकाला गया। जामुन तोड़ने दो दोस्तों के साथ 13 वर्षीय जैद श्याम नगर के पास ओडियन नाले किनारे रविवार शाम गया था। पेड़ पर चढ़ा था, उस पेड़ के पास से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी।
जैद को करंट का झटका लगा और नाले में जा गिरा। उसके साथ आये दोस्त घबराकर भाग गए। स्वजन रात भर तलाशते रहे। सुबह जब दोस्तों ने बताया तो स्वजन नाले पर पहुंचे। दो घंटे की तलाश के बाद किशोर का शव बरामद हुआ। लिसाड़ी गेट थाने की पुलिस मौके पर मौजूद रही। सोमवार सुबह काफी तलाश के बाद किशोर का शव नाले में से बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। किशोर का शव बाहर आते ही स्वजन बेहाल हो गए। इस नाले में गिरकर पहले भी जानें जा चुकी हैं। ओडियन नाले पर जानलेवा अवैध लोहे के पुल। 500 से ज्यादा पुल बन गए हैं। पिछले साल भी एक किशोर की मौत अवैध लोहे के पुल से गिरकर हो गई थी।