मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के लुकाधड़ी गांव में रविवार सुबह तीन साल से चल रही रंजिश में अंकित चौहान (26) पुत्र कंवरपाल की गोलियां मारकर एलानिया हत्या कर दी गई। अंकित गांव के विनोद की हत्या में आरोपी था। विनोद के भाई और भतीजों ने अंकित को मारकर हत्या का बदला ले लिया।
पुलिस की लापरवाही से नाराज अंकित के परिजनों व ग्रामीणों ने थाने पर धरना देकर हंगामा किया। मृतक के भाई अभिषेक की तहरीर पर गांव अरिहंत सैनी पुत्र सुरेश, मुकेश सैनी पुत्र वीर सिंह, बबलू सैनी पुत्र मांगेराम, उदयवीर सैनी पुत्र सुरेंद्र के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सोमवार को काफी हंगामे प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजन और ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई।
रविवार को जहां मृतक के परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया वहीं, सोमवार को परिजन अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़ गए और थाना प्रभारी व दरोगा को तुरंत सस्पेंड करने की मांग की। वहीं एसएसपी के आदेश पर थाना प्रभारी व दरोगा को तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया लेकिन परिजन नहीं माने।
परिजन युवक के शव को ट्रैक्टर में रखकर मुख्य मार्ग को जाम करने के लिए ले जाने लगे। मौके पर तनाव की स्थिति देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मौके पर तैनात पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई।
रिजनों के अनुसार लुकाधड़ी निवासी अंकित सोनीपत की प्राइवेट कंपनी में वेल्डिंग का काम करता था। शनिवार को वह पत्नी और बच्चों को छोड़ने के लिए गांव आया था। सोमवार सुबह 10 बजे वह बाइक से सोनीपत के लिए निकला था। गांव के बाहर उसे अरिहंत सैनी, मुकेश सैनी, बबलू सैनी और उदयवीर सैनी ने घेर लिया और कई गोलियां मारीं।
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई गई हैं। परिजनों ने हस्तिनापुर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसलिए सीओ मवाना से जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। – रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी