पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी के किरदार से मशहूर एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता इन दिनों UAE में हैं। यहां मुनमुन दत्ता अबु धाबी और दूसरे शहरों की बड़ी मस्जिदों को भी देखने पहुंचीं।
मुनमुन दत्ता ने मस्जिद से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें मुनमुन काली बुर्के जैसे ड्रेस पहने हुए हैं। जिसमें वो सिर से पैर तक ढकी हुई हैं। मुनमुन के बुर्के जैसी ड्रेस पहनने पर कुछ यूजर्स ने उनके लिए खराब कमेंट भी किए हैं। हालांकि इसका जवाब मुनमुन ने दे दिया है।
मुनमुन ने ये तस्वीरें शेयर करते हु लिखा है, इस पर बेवकूफी वाले सवाल पूछे जाएंगे तो मैं बता दूं कि मैं एक प्राउड हिंदू हूं। मैं फिलहाल एक दूसरे देश में हूं। मैं जहां पर हूं वहां की तहजीब का सम्मान जरूर करूंगी।
मुनमुन ने लिखा है अगर मैं ये चाहती हूं कि दूसरे धर्म के लोग मेरे धर्म और मान्यताओं का सम्मान करें तो मुझे भी ऐसे करना होगा। ऐसे में मैं जिस जगह हूं, उसका सम्मान करते हुए कपड़े पहने हुए हूं।
दत्ता ने साल 2004 में जी टीवी के शो ‘हम सब बाराती’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई शो में काम किया। उनको सबसे ज्यादा पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में निभाए बबीता अय्यर के किरदार से मिली।