मेरठ। छोले भटूरे की कढ़ाई में ज्यादा तेल डालने पर दुकान मालिक भड़क गया। जिस वजह से उनमें कहासुनी होने लगी। दुकान मालिक ने कारीगर की बंधक बनाकर पिटाई कर दी। शोर सुनकर आस-पड़ोस के व्यापारी आ गए। जिन्हें देखकर दुकान मालिक ने कारीगर को छोड़ दिया। कारीगर थाने में तहरीर देने पहुंचा, लेकिन दुकानदार के सहयोगी ने थाने में भी कारीगर के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी, जिस वजह से हंगामा हो गया।
यह है मामला
श्यामनगर निवासी सुहैल की हापुड़ अड्डे पर देहली छोले-भटूरे नाम से दुकान है। उनकी दुकान पर मवाना क्षेत्र के मोहल्ला मुन्नालाल का रहने वाला राजू काम करता है। रविवार सुबह राजू ने छोले भटूरे बनाते समय रिफाइंड तेल का एक पैकेट कढ़ाई में ज्यादा डाल दिया। ज्यादा तेल देखकर सुहैल और राजू में कहासुनी होने लगी।
आरोप है कि सुहैल ने कारीगर की दुकान में बंदकर पिटाई कर दी। शोर सुनकर आस-पड़ोस के व्यापारी आ गए। जिन्हें देखकर राजू रोने लगा। व्यापारियों ने दुकान से राजू को बाहर निकाला और घर भेज दिया, लेकिन राजू दुकान मालिक पर बकाया रुपये व मारपीट के आरोप की तहरीर लेकर कोतवाली थाने पहुंच गया। सुहैल ने समझौते के लिए अपने एक सहयोगी को भेजा। थाना परिसर के अंदर सुहैल का सहयोगी राजू को धमकाने लगा। जिस वजह से उनमे थाने के अंदर बहस हो गई। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों को समझाकर शांत कराया।
इनका कहना है…
कोतवाली थाना प्रभारी आनंद कुमार गौतम ने बताया कि देर शाम सुहैल ने कारीगर के बकाया रुपये लौटा दिए। जिस वजह से उनमें समझौता हो गया। थाने के अंदर कारी