मेरठ। भविष्य के अंजू बाबी जार्ज, गुरबचन सिंह और नीरज चोपड़ा बनाने के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया जूनियर स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए जमीनी काम कर रही है। इसी कड़ी में अंडर-14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए किड्स जैवलिन लांच किया गया है। 300 ग्राम वजन और 70 सेंटीमीटर लंबा प्लास्टिक का यह जैवलिन मेरठ में बना है। इसकी लांचिंग गत रविवार को चंडीगढ़ में टोक्यो ओलिंपिक के भाला फेंक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा की।
एएफआइ की प्राथमिकता में है भाला फेंक
नीरज चोपड़ा के भाला फेंक में पहला ओलिंपिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद एएफआइ ने एथलेटिक्स के चार इवेंट प्राथमिकता में रखे हैं। इनमें भाला फेंक, पैदल चाल, 400 मीटर दौड़ और चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ शामिल है। इसीलिए जूनियर एथलेटिक्स में भी इन्हीं चार स्पर्धाओं में से भाला फेंक को प्रमुखता देते हुए किड्स जैवलिन लांच किया गया है ताकि एएफआइ की प्रमुख प्रतियोगिता नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स के जरिए भविष्य के बेहतर खिलाड़ी चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा सके।
गेंद नहीं अब फेकेंगे भाला
अंडर-14 आयु वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में अब तक जेवलिन का इवेंट नहीं होता था। अब तक थ्रो-बाल इवेंट होता रहा है। इसमें नन्हें एथलीट गेंद फेंकते हैं। अब इसके स्थान पर किड्स जैवलिन को शामिल किया जाएगा। किड्स जैवलिन बनाने वाली मेरठ की कंपनी वीनेक्स इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक व एएफआइ के उपाध्यक्ष आशुतोष भल्ला के अनुसार अब तक थ्रो-बाल के लिए एथलेटिक्स कोच ही बच्चों को प्रशिक्षण देते रहे हैं। थ्रो-बाल के बच्चे कुछ दिन बाद क्रिकेट, हैंडबाल, नेटबाल आदि खेलों में चले जाते थे। अब शुरू से ही किड्स जैवलिन फेंकने का अभ्यास करेंगे तो एथलेटिक्स में ही रहेंगे और अच्छे एथलीट तैयार होंगे।
किड्स एथलेटिक्स ही है अब प्राथमिकता
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने सात मई और एएफआइ ने सात अगस्त को जैवलिन दिवस घोषित किया है। जिला एथलेटिक्स संघ मेरठ सबसे पहले किड्स एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं कराएगा। संघ के सचिव अनु कुमार के अनुसार अब जब किड्स जैवलिन लांच हो गया है तो थ्रो-बाल की जगह अगली प्रतियोगिता में किड्स जैवलिन स्पर्धा को शामिल किया जाएगा।
चार वजन के होते हैं वर्तमान जैवलिन
वर्तमान में जैवलिन प्रतियोगिता सीनियर महिला-पुरुष और जूनियर महिला-पुरुष वर्ग में होता है। सीनियर वर्ग में पुरुषों के जैवलिन का वजन 800 ग्राम और लंबाई 2.6 मीटर से 2.7 मीटर तक होती है। सीनियर वर्ग में महिलाओं के जैवलिन 600 ग्राम के और 2.2 मीटर से 2.3 मीटर लंबे होते हैं। इसी तरह जूनियर वर्ग में महिलाओं की जैवलिन 500 ग्राम और पुरुषों की जैवलिन 700 ग्राम की होती है। लंबाई लगभग समान होता है। किड्स एथलेटिक्स की अन्य कैटेगरी में वजन और लंबाई सहित अन्य दिशा-निर्देश जल्द जारी होंगे।