नई दिल्ली.चाहत खन्ना और उर्फी जावेद के बीच के मसले अब गाली-गलौच पर उतर आए हैं. चाहत खन्ना ने उर्फी पर तंस करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसके रिस्पॉन्स में उर्फी ने चाहत खन्ना की सेमी न्यूड तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और साथ में चाहत को एक वीडियो के जरिये काफी सुनाया भी है. चाहत ने जो दो बार शादी की है उसपर भी मजाक उड़ाते हुए उर्फी ने कहा है, ‘दो बार शादी करके तू ने क्या उखाड़ लिया.

बता दें कि कुछ सी पहले चाहत खन्ना ने इंस्टाग्राम पर उर्फी को लेकर एक स्टोरी डाली थी जिसमें उन्होंने उर्फी को काफी भला-बुरा कहा है और एक्ट्रेस को बेअकल भी बुलाया है. स्टोरी पर चाहत ने कहा कि उर्फी सिर्फ ‘न्यूड स्पॉटिंग’ करती हैं और आंटी, बीवी या फिर मां बनने के भी लायक नहीं हैं. चाहत ने कहा कि शायद यही वजह है कि वो दुसतों को आंटी बोलकर खुश हो जाती हैं. चाहत ने दुआ की है कि अल्लाह उर्फी को अक्ल से नवाजे.

इस स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उर्फी ने अब चाहत को करारा जवाब दिया है. सबसे पहले उर्फी ने चाहत खन्ना की पांच तस्वीरें एक कोलाज के रूप में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं जो उनके हिसाब से चाहत का ‘सेमी न्यूड’ लुक है. पहली तस्वीर में चाहत सिर्फ अन्डरगार्मेन्ट्स में हैं और ऊपर से खुली सफेद शर्ट पहनी हुई है तो दूसरी पिक्चर एक मिरर सेल्फी है जिसमें चाहत एक क्रॉप टॉप और अन्डरवेयर में नजर आ रही हैं. चाहत की बैकलेस और ब्रालेस तस्वीरों को तो उर्फी ने अपनी डीपी भी बना लिया है और एक तस्वीर में चाहत ने बोल्ड स्विमिंग कॉस्टयूम पहनी है जिसमें से उनके ब्रेस्ट भी नजर आ रहे हैं.

उर्फी चाहत की तस्वीरें शेयर करके नहीं रुकीं, इसके बाद उन्होंने चाहत की स्टोरी का जवाब भी दिया है और उसका वीडियो बनाकर भी शेयर किया है. उर्फी कहती हैं, ‘आइ डोन्ट गेट दिस.. ये सब कितनी आंटी वाली बात है, कितनी मौशी वाली बातें हैं कि मैं बीवी और मां बनने के लायक नहीं हूं.. अरे मुझसे तो पूछो यार, मेरे को बनना ही नहीं है किसी की बीवी, मुझे बनना ही नहीं है किसी की मां! और ये जो कॉन्सेप्ट है कि एक औरत तभी कम्प्लीट होती है जब वो किसी की बीवी या किसी की मां बन जाती है, मैं तो इसमें बिलीव नहीं करती हूं. मैं पूरी तरह से कम्प्लीट फील करती हूं, आइ एम वेरी सैटिस्फाइड!’

इतना ही नहीं, आगे उर्फी चाहत पर तंस करती हुई कहती हैं, ‘और चाहत जी आप बताइए, आप तो दो-दो बार बीवी बन चुकी हैं, आपने क्या उखाड़ लिया है? तो आपको तो पता ही होना चाहिए कि शादी-वादी में कुछ नहीं रखा.. और जहां तक रही बात मां बनने की, को सिंपल बाइओलॉजी है और इसके लिए अडॉप्शन है, बहुत चीजें हैं यार.. मैं अपना देख लूंगी, आप अपना देखिए!’