नई दिल्ली। ब्यूटी कॉन्टेस्ट के दौरान ऐसा होता है कि विजेता और उपविजेता को अवार्ड देने के लिए या उन्हें क्रॉउन पहनाने के लिए ब्यूटी क्वीन को ही बुलाया जाता है. ऐसा नियम कई देशों में है. हाल ही में वियतनाम के एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जमकर बवाल मच गया. क्योंकि वहां क्राउन पहनाने पहुंची एक ब्यूटी क्वीन का ड्रेस लोगों को पसंद नहीं आया.
दरअसल यह घटना वियतनाम के एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट की है. यहां ब्यूटी कॉन्टेस्ट की उपविजेता को क्राउन पहनाने पहुंची पूर्व ब्यूटी क्वीन ने एक पीले कलर का ड्रेस पहन रखा था. यह ड्रेस लोगों को पसंद नहीं आया. यह ड्रेस जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जमकर बवाल मच गया यहां तक कि वियतनाम के लोगों को भी यह पसंद नहीं आया.
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सब तब हुआ जब मॉडल फुओंग ऑन्ह स्टेज पर उस कॉन्टेस्ट की पहले रनर अप को खिताब देने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी थी. आरोप है कि इस ड्रेस में उनकी बॉडी काफी एक्सपोज हो रही थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनसे माफी मांगने की मांग कर डाली. इसके बाद खुद उन्होंने और आयोजकों ने अपना बयान दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने ब्यान में फुओंग ने कहा कि वो इस ड्रेस को लेकर शर्मिंदा महसूस कर रही हैं और उन्होंने इस घटना से सबक सीखा है. इसके अलावा कॉन्टेस्ट के आयोजकों ने अपने बयान में कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि फाम न्गोक फुओंग अन्ह के साथ यह घटना हुई. इसके लिए हम अपने दर्शकों और प्रशंसकों से माफीमांगते हैं.