नई दिल्ली. देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दिल्ली के राजपथ से लेकर लाल किले तक अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजामों के बीच गणतंत्र दिवस समारोह की शुरआत हो चुकी है. गणतंत्र के जश्न को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने वार मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ आज के आयोजन की शुरुआत हो गई है. भारत के 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

सबसे पहले पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीदों को नमन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आज के समारोह के लिए खास उत्तराखंड की टोपी पहनी है. ध्वजारोहण के बाद शहीदों को सम्मानित किया गया. ASI बाबू राम को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. इस दौरान एक परमवीर चक्र और 11 महावीर चक्र दिए गए. राजपथ पर शानदार परेड की शुरुआत हो गई है. जिसमें सेंचुरियन टैंक्स समेत कई बटालियन के अधिकारी और जवान शामिल हैं. परेड में सबसे आगे सक्रिय हॉर्स कैवेलरी रही.

दिल्ली पुलिस ने एहतियात बरतते हुए पड़ोसी राज्यों के अपने समकक्षों के साथ समन्वय कर राजधानी की सीमाओं को सील कर दिया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर 27,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है और आतंकवाद रोधी उपाय तेज कर दिए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, तैनात पुलिस कर्मियों में उपायुक्त, सहायक आयुक्त, निरीक्षक और उप निरीक्षक शामिल हैं.