कोलकाता.आम तौर पर शादियों में दूल्हा-दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक अनूठी शादी का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि इस शादी में दुल्हन ने सिंदूर दूल्हे की मांग में भरा. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो कोलकाता की एक शादी का है. बीते 2 दिसंबर को शालिनी और अंकन की शादी हुई थी. इस शादी में शालिनी अपने दूल्हे की मांग में सिंदूर भरती नजर आ रही हैं. शादी की कुछ रस्मों की तस्वीरें और वीडियो दुल्हन की बहन कृतिका ने फेसबुक पर शेयर किया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि अपने दूल्हे की मांग में सिंदूर भरते वक्त शालिनी मुस्कुरा रही हैं. सिंदूर भरने के बाद वो अपने पति को गले लगा लेती हैं. शादी में मौजूद लोग इस अनोखे पल को काफी इन्जॉय भी कर रहे हैं.

एक खास बात यह भी है कि इस शादी के दौरान मंत्र पहले संस्कृत और फिर बांग्ला में भी बोले गए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कपल को जिंदगी की नई पारी की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. कई लोगों ने दुल्हन द्वारा की गई रस्म की जमकर तारीफ भी की है. हालांकि, कई लोगों ने शादी की एक अहम रस्म को दुल्हन द्वारा निभाए जाने को लेकर इसकी आलोचना भी की है.