इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. यह वीडियो शादी के स्टेज का है. जयमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन के बीच कुछ ऐसा होता है, जिसे देखने के बाद आस-पास खड़े सारे रिश्तेदार दंग रह जाते हैं.
जयमाला के स्टेज पर दुल्हन दिखाती है नखरे
आपने पहले भी देखा होगा कि जयमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन काफी नखरे दिखाते हैं. कई बार यह मोमेंट क्यूट भी लगता है. जबकि कई बार इसे लेकर स्टेज पर गहमागहमी हो जाती है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें यही देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में आप दुल्हन का नखरा देख सकते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला के दौरान दूल्हा बहुत प्यार से दुल्हन को रसगुल्ला खिलाता है. हालांकि दुल्हन नखरा दिखा रही होती है और रसगुल्ला नहीं खाती है. दूल्हा भी कम नहीं होता है. दुल्हन के नखरा दिखाने के बाद दूल्हा जो करता है, वह देखकर स्टेज के आस-पास खड़े नाते-रिश्तेदार हैरान रह जाते हैं. देखें वीडियो-
अपने मुंह में रसगुल्ला खा लेता है दूल्हा
वीडियो में आप विवाह की रस्म देख सकते हैं. आप देख सकते हैं कि सबसे पहले दुल्हन ही दूल्हे को रसगुल्ला खिलाती है. वहीं जब दूल्हा रसगुल्ला खिलाता है तो दुल्हन पीछे हट जाती है. दुल्हन नखरे दिखाने लगती है. दूसरी तरफ दुल्हन के नखरे को देखकर दूल्हा दोबारा उसे रसगुल्ला खिलाने की कोशिश भी नहीं करता और अपने मुंह में रसगुल्ला खा लेता है. यह देखकर सभी मेहमान हंसने लगते हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कई लोग दुल्हन के गुस्से और दूल्हे की हरकत पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि दुल्हन को इतना नखरा भी नहीं दिखाना चाहिए. वहीं कई लोग कह रहे हैं कि दूल्हे को भी नाराज नहीं होना चाहिए.