नई दिल्ली: कुछ लोग बहुत इमोशनल होते हैं और चाहकर भी अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. इस मामले में अक्सर लड़कियों को आगे रखा जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो भी वायरल होते रहते हैं, जिनमें लड़के इमोशनल होते हुए नजर आ जाते हैं. दूल्हा-दुल्हन के इस वेडिंग वीडियो का भी कुछ ऐसा ही हाल है.
आज-कल ज्यादातर परिवारों में शादी से पहले ही लड़के और लड़की के बीच अच्छी जान-पहचान हो जाती है. साथ ही दोनों परिवार भी काफी घुल-मिल जाते हैं. ऐसे में शादी वाले दिन सभी में झिझक पहले के मुकाबले कुछ कम नजर आती है. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वेडिंग वीडियो में एक खुशमिजाज दुल्हन मस्ती से झूमते हुए वेडिंग वेन्यू तक पहुंच रही है.
दुल्हन आते हुए जितनी खुश और उत्साहित नजर आ रही थी, उसको देखते हुए दूल्हा उतना ही इमोशनल होता जा रहा था. दुल्हन को झूमते हुए आते देखकर दूल्हे की आंखों से आंसू बहने लगे थे. इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि जैसे दूल्हे को कब से इसी पल का इंतजार था और अब आखिरकार उसका सपना पूरा हो रहा है.
इस वीडियो में कोई शख्स नैपकिन से दूल्हे के आंसू पोछते हुए भी नजर आ रहा है. इस इमोशनल वीडियो को नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. अब तक इसे लगभग 4 हजार लोग देख चुके हैं.