शादी के वाले दिन दूल्हा और दुल्हन अपने सभी मोमेंट को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करते हैं. हर पल को एन्जॉय करना चाहते हैं और उसे कैमरे में कैद करके उस मेमोरी को संजोते हैं. शादी में न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के घरवाले बल्कि उनके दोस्त भी हंसी-मजाक करना नहीं भूलते. हालांकि, मजा तब दोगुना हो जाता है, दूल्हा-दुल्हन खुद उस शादी में हंसी-मजाक के मूड में दिखाई देते हैं. अक्सर हमने स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को चुपचाप खड़े होकर मेहमानों से मिलते हुए देखा है, लेकिन क्या आपने उन्हें स्टेज पर ही पैसों की चोरी करते हुए देखा?
अगर नहीं तो चलिए हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखलाते हैं, जिसपर आप आसानी से भरोसा नहीं कर पाएंगे. जी हां, इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हुए होते हैं और तभी वहां पर उनसे मिलने कुछ मेहमान आते हैं. इस दौरान जब दुल्हन मेहमानों से बात कर रही होती है तो दूल्हे की निगाहें जमीन में गिरे नोटों पर टिकी होती है.
दूल्हा बार-बार जमीन पर गिरे 2000 की नोट की तरफ देख रहा होता है और जब बर्दाश्त के बाहर हो जाता है तो वह नीचे झुककर एक उठा लेता है. नोट उठाने के बाद उसे अपने जेब में रखता है और मेहमानों के सामने हंसने लगता है.
मजेदार पल तो तब होता है जब दुल्हन उसे नोट उठाते हुए देख लेती है. फिर क्या, शादी के स्टेज पर दुल्हन भी क्राइम पार्टनर बन जाती है. उसने भी एक 2000 रुपए का नोट चोरी किया होता है, जिसे काफी देर से हाथ में लेकर खड़ी हुई होती है और उसे धीरे से अपने दूल्हे को थमा देती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हालांकि, वायरल होने के लिए यह एक गैग वीडियो बनाया गया है, ताकि लोग इसे देखने के बाद हंस सके. इससे पहले भी इस कपल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दूल्हे के दोस्त ने उसे शादी छोड़कर चलने के लिए कहा, तो वह तैयार हो जाता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर नाम के अकाउंट ने शेयर किया है.