नई दिल्ली. आपने अक्सर बच्चों को देखा होगा कि किसी कुत्ते को सामने पाकर वह उसका कान उमेठने लगते हैं या फिर कुत्ते के साथ खेलने लगते हैं. कुछ बच्चे जानवरों के साथ मजेदार चीजें करते नजर आते हैं. इससे बच्चों की क्यूटनेस काफी बढ़ जाती है. कुछ बच्चे शरारती भी होते हैं. उनकी शरारतें देखकर कई बार लगता है कि बड़े भी इतनी शरारत न कर पाएं. ऐसे ही बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

छोटे बच्चे और कुत्ते का वीडियो
वीडियो में एक बच्चा एक कुत्ते को सामने देखकर ऐसी निडरता दिखाने की कोशिश करता है जैसे वह कुत्ते के पास चला ही जाएगा. हालांकि इसके बाद वीडियो में जो दिखता है, वह काफी मजेदार है. दरअसल, इस वीडियो में अंत में बच्चे के साथ जो होता है, बेचारे को वहां से रोते-रोते भागना पड़ता है. वीडियो वाकई में बहुत मजेदार है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बच्चा सीना चौड़ा करके मस्ती में एक कुत्ता के पास जाता दिख रहा है. इसी बीच उसे सामने खड़ा एक कुत्ता नजर आता है. इसके बाद भी बच्चा ऐसा दिखाता है कि वह कुत्ते से डर नहीं रहा है और कुत्ते की तरफ ही सीना चौड़ा करके चलता जाता है. वीडियो में सबसे मजेदार चीज यहीं होती है. आप देख सकते हैं कि कुत्ता उस बच्चे पर भौंकने लगता है. यह देखकर बच्चा कुछ सेकेंड के लिए वहीं खड़ा हो जाता है. देखें वीडियो-

वीडियो है काफी मजेदार
हालांकि, इसके बाद एक बार फिर वह एकदम निडर और बेखौफ होकर कुत्ते की तरफ आगे बढ़ने लगता है. बच्चो को शायद लग रहा होगा कि बेखौफ होकर चलने से कुत्ता कुछ नहीं करेगा. लेकिन जैसे ही बच्चा दो-चार कदम आगे बढ़ता है कुत्ता उसकी तरफ जोर-जोर से भौंकते हुए आने लगता है. फिर क्या था, ऐसा होते ही बच्चे की सारी हेकड़ी निकल गई. वह रोते हुए पीछे की तरफ भागने लगता है. वीडियो देखने में काफी मजेदार है. वीडियो को vijaynathnishad708 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.