नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 9 हजार पार कर गई है, इससे दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में बुधवार को कोरोना से 16 हजार 738 लोग संक्रमित मिले. बीते दिन 11 हजार 799 लोगों की रिकवरी हुई. 24 घंटे के दौरान 138 मरीजों की मौत भी हुई है. कोरोना से अब तक 1 करोड़ 10 लाख 46 हजार 914 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 1 करोड़ 7 लाख 38 हजार 501 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 1 लाख 56 हजार 705 मरीजों को इस वायरस से जान गंवानी पड़ी है. 1 लाख 51 हजार 708 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
कोरोना के रोजाना आ रहे मामलों में भारत चौथे नंबर पहुंच गया है. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 15वें स्थान पर आ गया है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.
महाराष्ट्र के लातूर में 27 और 28 फरवरी को जनता कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के लातूर में 27 और 28 फरवरी को जनता कर्फ्यू रहेगा. लातूर में 7 से 15 फरवरी के बीच कोरोना के 261 मामले रिकॉर्ड किए गए थे. पिछले एक हफ्ते में यहां 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद प्रशासन ने जनता कर्फ्यू का फैसला किया.
बंगाल में एयर पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन
बंगाल सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले एयर पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना से आने वाले लोगों के लिए निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. यह रिपोर्ट फ्लाइट डिपार्चर से 72 घंटे से ज्यादा पहले की नहीं होनी चाहिए.
कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
महाराष्ट्र में बुधवार को 8,807 संक्रमितों की पहचान हुई. 2,772 मरीज ठीक हुए और 80 की मौत हो गई. यह 18 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा आंकड़ा है. तब 9,060 मरीजों की पहचान हुई थी. अब तक 21.21 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें 20.08 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. 51,937 ने इस महामारी से जान गंवाई है.
दिल्ली में बुधवार को 200 नए मरीज मिले और 115 ठीक हुए. दो की मौत भी हुई. यहां अब तक 6 लाख 38 हजार 373 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 6 लाख 26 हजार 331 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 905 मरीजों की मौत हो गई. 1137 का इलाज चल रहा है.
केरल में बुधवार को 4,106 नए संक्रमितों की पहचान हुई. 5,885 मरीज ठीक हुए और 17 संक्रमितों ने जान गंवाई. यहां अब तक 10 लाख 45 हजार 10 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 9 लाख 87 हजार 720 मरीज ठीक हो चुके हैं. 4,137 ने जान गंवाई है, जबकि 52,865 का इलाज चल रहा है.
गुजरात में बुधवार को 380 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 296 लोग ठीक हुए और एक की मौत हुई. अब तक 2 लाख 68 हजार 147 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 2 लाख 61 हजार 871 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4407 मरीजों की मौत हो चुकी है. 1,869 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.
टीकाकरण के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर
कोविड-19 टीकाकरण के मामले में अमेरिका और इंग्लैंड के बाद भारत, दुनिया भर में तीसरे स्थान पर है. 24 फरवरी तक देशभर में 1 करोड़ 26 लाख 71 हजार 163 स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. बीते दिन 4 लाख 20 हजार 46 लोगों को टीका लगा. दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ. 18 फरवरी को चले टीकाकरण अभियान के दौरान सबसे अधिक एक दिन का टीकाकरण किया गया था जब 6,58,674 लाभार्थियों को टीका लगाया गया था.
कितनी है डेथ रेट और रिकवरी रेट?
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.42 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 97.25 फीसदी है. एक्टिव केस 1.33 फीसदी है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 15वां स्थान है.
दुनिया में कोरोना के कितने केस?
दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.30 करोड़ से ज्यादा हो गया. 8 करोड़ 86 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 25 लाख 06 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं.