यूपी। बदायूं में युवक को नंगा कर पटे से पीटने वाले बगरैन चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। बगरैन चौकी में पटे युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने सीओ बिसौली को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी थी। सीओ की जांच में चौकी इंचार्ज दोषी पाए गए। मामले की विभागीय जांच एसपी सिटी एके श्रीवास्तव को सौंपी गई है।

सोमवार को पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा था कि बगरैन चौकी में चौकी इंचार्ज सुशील कुमार विश्नोई युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। इसके बाद भी चौकी इंचार्ज का गुस्सा शांत न हुआ तो उन्होंने युवक की पैंट उतरवाई। युवक अपने आपको बचाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन चौकी इंचार्ज दबंगई की हदें पार करते हुए उसको पीटते रहे। यह वीडियो किसी ने ट्वीट किया तो पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। हालांकि कुछ देर बाद इस ट्वीट को हटवा दिया गया।

वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मामले की जांच सीओ बिसौली पवन कुमार को सौंपी तो सीओ ने मामले की जांच करते हुए स्पष्ट किया कि वीडियो बगरैन चौकी का है और पटे से मारने वाले चौकी इंचार्ज ही हैं। इसके बाद पीड़ित युवक के बयान दर्ज किए गए।

मंगलवार को सीओ बिसौली की रिपोर्ट पर एसएसपी ने बगरैन चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। इस संबंध में एसएसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद सीओ बिसौली से प्रकरण की जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है। मामले की विभागीय जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है।

वजीरगंज थाने की बगरैन पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले गांव सिसैया निवासी पिंटू का अपने ही भाई से विवाद हो गया था। वह इसकी शिकायत लेकर चौकी पर गया तो चौकी पर कोई मौजूद नहीं था। उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने चौकी इंचार्ज के कमरे में जाकर आवाज लगा दी। उस वक्त चौकी इंचार्ज सो रहे थे।

चौकी इंचार्ज बाहर निकले और पिंटू की बात सुनने के बजाए उसको पटे से मारना शुरू कर दिया। वह गिड़गिड़ाता रहा कि उसकी बात तो सुन ली जाए, लेकिन चौकी इंचार्ज उसको पीटते रहे। अब एसपी सिटी ने पीड़ित को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।