नई दिल्ली। अजगर और मगरमच्छ दो ऐसे जानवर हैं, जो मौका पड़ते ही अपने शिकारी को जिंदा चबा जाते हैं. अजगर अपने शिकार के चारों ओर लपेटकर उन्हें कुचलने के लिए जाने जाते हैं. अजगर का शिकार जैसे ही सांस छोड़ता है, वह उन्हें निचोड़ देते हैं. वहीं, मगरमच्छ अपने शिकार को खूंखार और ताकतवर जबड़ों से पकड़कर तोड़ देने के लिए जाना जाता है.

मगरमच्छ को जहां ‘पानी का जल्लाद’ कहा जाता है, वहीं अजगर को ‘शैतान’ के रूप में जाना जाता है. अजगर और मगरमच्छ दोनों ही एक ही सरीसृप परिवार के सदस्य हैं. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक खूंखार मगरमच्छ एक बड़े से अजगर (Python) को अपने मुंह में दबाकर उसके दो टुकड़े करने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ उस भारी भरकम अजगर को अपने जबड़े में दबाया हुआ है और उसे काटकर दो टुकड़ों में बांटना चाह रहा है. दूसरी तरफ अजगर भी हार मानने को तैयार नहीं हैं. इसके परिणाम स्वरूप दोनों में एक खतरनाक लड़ाई होती है. आप देख सकते हैं कि अजगर भी मगरमच्छ को चारों तरफ से लपेटकर उसे दबाकर मारने की कोशिश करता है. हालांकि, कुछ समय बाद जब मगरमच्छ उस भारी भरकम अजगर को काट नहीं पाता तो उसे छोड़ देता है. देखें वीडियो-

इस खतरनाक लड़ाई को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स रोमांचित हो गए हैं. इस लड़ाई को देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘जल्लाद बनाम शैतान की लड़ाई देखकर बहुत अच्छा लगा.’ वीडियो को एनिमल्स एनर्जी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुका है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘क्या मगरमच्छ अजगर को दो टुकड़ों में काट सकता है?’