अंबेडकरनगर| हरदोई जेल में बंद माफिया खान मुबारक की बीमारी से मौत के बाद मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में उसका शव हरदोई से अंबेडकरनगर लाया गया।
शव को लेकर माफिया की बहन शबाना सबसे पहले बसखारी थाना क्षेत्र के मकोइया स्थित अपने घर आई। यहां अंतिम संस्कार से पहले के क्रिया कर्म किए गए।
इस सके बाद शव को हंसवर थाना क्षेत्र स्थित माफिया के गांव हरसम्हार ले जाया गया। वहां स्थानीय कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा।