नई दिल्ली. डोमिनिकन रिपब्लिक के सैंटो डोमिंगो से आने वाली रेड एयर की फ्लाइट आग की लपटों में उलझने से पहले एक छोटी सी इमारत और एक कम्युनिकेशन टॉवर से टकरा गई थी. इस प्लेन में 126 यात्री थे. बता दें कि ये हादसा मियामी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुआ.

यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया. एपी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन यात्रियों को मामूली चोटें भी आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि रेड एयर की फ्लाइट में लैंडिंग गियर फेल होने के कारण आग लगी थी.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस हादसे के वीडियो को देख कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में आसमान को काले धुएं से ढका हुआ देखा जा सकता है. यात्रियों के चेहरे पर साफ-साफ डर दिख रहा है. सभी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागते हैं. इस आग को बुझाने के लिए तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

इस हादसे की वजह से कुछ फ्लाइट्स को भी विलंबित करना पड़ा. एक पैसेंजर ने आंखों देखा हाल बताते हुए कहा कि चारों ओर भगदड़ मच गई थी. सभी अफसर अपना काम करने में जुटे हुए थे. ये बहुत ही खतरनाक अनुभव था.