ट्रेन कोच में लटका मिला था शव
चार नवंबर को गुजरात क्वीन एक्सप्रेस के कोच में युवती का शव लटका मिला था। सबसे पहले शव रेलवे के ही सफाई कर्मचारियों को दिखा था। जानकारी के मुताबिक, युवती ने अपर बर्थ से खुद को लटका कर अपनी जान दे दी थी। रेलवे की ओर से इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। युवती के पास से एक डायरी भी मिली थी, जिसने कई राज खोले थे।
डायरी में लिखी थी दुष्कर्म की बात
युवती के पास से जो डायरी पुलिस के हाथ लगी थी, उसमें युवती ने अपने साथ दुष्कर्म की बात लिखी थी। इस डायरी में लिखा था कि उसके साथ दो ऑटो वालों ने रेप किया। पहले उसका अपहरण किया गया, उसके बाद उसे सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। डायरी में किए गए इस दावे की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हुई है।
</a