नई दिल्ली. कुत्तों के वीडियोज को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. इसी वजह से कई लोगों ने तो अपने कुत्तों के नाम से भी सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया हुआ है. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक कुत्ते को रिक्शा का पीछा करते हुए देखा जा सकता है.

बताया जा रहा है कि मामला आगरा का है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि आगरा में रहने वाले किराएदार अपना घर शिफ्ट करके जा रहे थे. ऐसे में वो अपने बच्चों के सबसे प्यारे दोस्त को भूल गए और ई रिक्शा में बैठकर अपने नए घर की ओर चल दिए.

ये रिश्ता अटूट है. आगरा के जगदीश पुरा क्षेत्र से जब किरायेदार दूसरी जगह शिफ्ट होने जाने लगे तो किरायेदार के बच्चों का सबसे प्यारा दोस्त स्ट्रीट डॉग 5 किमी तक दौड़ता रहा. प्यार की जीत हुई. अब बच्चों के साथ स्ट्रीट डॉग का भी पता बदल गया.

ये स्ट्रीट डॉग किसी भी सूरत में अपने दोस्तों से दूर नहीं रह सकता था. इसलिए इन्हें रोकने के लिए इसने अपनी जी जान एक कर दी और 5 किलोमीटर तक इनके रिक्शा के पीछे दौड़ता रहा. ऐसा माना जा रहा है कि इस कुत्ते को ये परिवार खाना खिलाता होगा जिसकी वजह से कुत्ता इनसे काफी ज्यादा अटैच होगा. कई यूजर्स इस वीडियो को देखकर भावुक हो गए.

इस वीडियो को देखकर कई लोग काफी इम्प्रेस हुए. बताया जा रहा है कि ये फैमिली कुत्ते को अपने साथ ही ले जाती है. कुछ यूजर्स ने कहा कि ये होती है वफादारी तो कुछ ने कहा कि यही है सच्चा प्यार. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दी.