नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के 60वें मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में काफी उलटफेर देखने को मिला है. आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है. इस साल ऑरेंज कैप की लिस्ट में जोस बटलर सबसे आगे हैं, लेकिन इस मैच के बाद टॉप 5 की लिस्ट में एक धाकड़ बल्लेबाजी की एंट्री हो गई है.
टॉप 5 में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री
रॉयल चैंलेजर बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब किंग्स के ओपनर शिखर धवन ने 15 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली. उन्होंने इस मैच में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा. शिखर धवन ने इस पारी के बाद ऑरेंज कैप की रेस में एक बार फिर एंट्री कर ली है. शिखर धवन इस लिस्ट में फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 बल्लेबाज
बल्लेबाज मैच रन
जोस बटलर 12 625
केएल राहुल 12 459
डेविड वॉर्नर 10 427
शिखर धवन 12 402
फाफ डु प्लेसिस 13 399
वानिंदु हसरंगा का बड़ा कारनामा
इस मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में काफी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इस मैच से पहले ये कैप युजवेंद्र चहल के पास थी, लेकिन रॉयल चैंलेजर बैंगलोर के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने चहल को सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पछाड़ दिया है. आईपीएल 2022 में हसरंगा के 13 मैचों में 23 विकेट हो गए हैं, वहीं चहल ने भी 12 मैचों में 23 विकेट लिए हैं, लेकिन हसरंगा की इकोनॉमी रेट कम है.
पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 गेंदबाज
गेंदबाज मैच विकेट
वानिन्दु हसरंगा 13 23
युजवेंद्र चहल 13 23
कैगिसो रबाडा 11 21
हर्षल पटेल 12 18
कुलदीप यादव 12 18