प्रीति जिंटा ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो हर कोई उनका फैन बन गया था. मासूम चेहरा और बबली नेचर की प्रीति जिंटा ने करियर के शुरुआती दिनों में काफी अच्छी-अच्छी फिल्में की. उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर सैफ अली खान और ऋतिक रोशन के साथ भी खूब पसंद किया गया. धीरे-धीरे प्रीति जिंटा ने फिल्मों के साथ आईपीएल में कदम रखा. बेहद फ्रेंडली नेचर की प्रीति जिंटा के फैंस आज भी उन्हें स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. प्रीति जिंटा आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं.
प्रीति जिंटा के बारे में कहा जाता है कि वो बहुत फेंडली नेचर की हैं. बॉलीवुड में शायद ही कोई स्टार हैं जो प्रीति जिंटा की तारीफ ना करते हों. लेकिन प्रीति जिंटा का विवादों से भी पुराना नाता रहा है. प्रीति जिंटा के करियर में कई विवाद रहे हैं जिनके बारे में जानकर फैंस भी हिल गए थे. हम उनके ऐसे ही कुछ विवादों से आपको रुबरू कराने जा रहे हैं.
एक्स-ब्वायफ्रेंड पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
प्रीति जिंटा के करियर की यह सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी रही है. दरअसल, उन्होंने अपनी अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के को-ऑनर और एक्स-ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. 2014 में प्रीति जिंटा के इन आरोपों के बाद पूरे देश में यह चर्चा का विषय बन गया था. प्रीति जिंटा ने इस विषय पर मीडिया से गुजारिश की थी इस सेंसेटिव मुद्दे को प्राइवेसी दें. वहीं, नेस वाडिया ने इन आरोपों को झूठा और फर्जी करार दिया था.
बोटोक्स का मुद्दे पर भड़की थी प्रीति
यूं तो बॉलीवुड में प्रीति सबकी दोस्त हैं लेकिन एक बार तुषार कपूर ने प्रीति जिंटा के खिलाफ बयान देकर सबको शॉक्ड कर दिया था. तुषार कपूर से दरअसल, ‘कॉफी विद करण’ में पूछा गया था कि इंडस्ट्री में कौन बोटोक्स का पर्याय बन चुकी हैं. तब प्रीति जिंटा का ही तुषार कपूर ने नाम लिया था. इससे प्रीति जिंटा बुरी तरह उखड़ गई थीं.
शेखर कपूर की पत्नी ने खोले थे राज!
शेखर कपूर ने जब प्रीति जिंटा को एक साबुन के एड में देखा था तभी उन्हें साइन करने का मन बना लिया था. शेखर कपूर ने फिल्म बनाने का ऐलान तक कर दिया था. इसके बीच हंगामा तब हुआ जब शेखर कपूर की पत्नी सुचित्रा ने मीडिया में एक बयान जारी करके प्रीति और शेखर के बीच बेहद नजदीकी रिश्तों का इल्जाम लगाया था. अगले ही दिन प्रीति ने भी मीडिया में एक बयान जारी करके शेखर कपूर की पत्नी को दिमाग का इलाज कराने की सलाह दे डाली थी.
सलमान खान और प्रीति जिंटा भी बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. लेकिन, एक ऑडियो टेप वायरल होने के बाद दोनों के लिंक अप की खबरें आई थीं. दरअसल, यह टेप कथित रूप से सलमान-ऐश्वर्या की बातचीत का था जिसमें सलमान ने प्रीति के साथ इंटिमेट रिश्ते की बात की थी. प्रीति जिंटा और सलमान तब लंबे समय तक सुर्खियों में रहे थे लेकिन अच्छी खबर ये रही कि बाद में ये टेप फेक साबित हुआ था.