बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान इन दिनों ‘पठान’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट हाई है. ‘पठान’ रिलीज होने में अभी थोड़ा वक्त है. पर उससे पहले किंग शाहरुख खान ने फैंस के लिए #AskSRK सेशन रखा. हमेशा की तरह फैंस ने बिना झिझक किंग खान से सवाल पूछे. इसके उन्हें बेहद दिलचस्प जवाब भी मिले. एक यूजर ने किंग खान से पूछा कि वो अपना लास्ट नेम ‘खान’ क्यों यूज करते हैं. देखिए बॉलीवुड बादशाह ने क्या जवाब दिया.
शाहरुख खान का उनके फैंस के साथ एक खास कनेक्शन है. ट्विटर पर 13 साल पूरे करने पर किंग खान ने फैंस के लिए थोड़ा वक्त निकाला. कम वक्त में लोगों ने अपने दिल की बातें शेयर की. AskSRK में एक यूजर ने शाहरुख खान से सवाल करते हुए पूछा, ‘खान साहब आपकी फैमिली कश्मीर से है ना, फिर खान क्यों लगाते हैं आप नाम के साथ?’ सवाल बड़ा था जिसका जवाब किंग खान ने बेहद सरल तरीके से दिया.
शाहरुख खान जवाब में लिखते हैं, ‘पूरी दुनिया मेरी फैमिली है. फैमिली के नाम से नाम होता है. काम से नाम होता है. छोटी बातों में मत पड़ो प्लीज.’ एक छोटी सी लाइन में शाहरुख खान ने दिल जीत लेने वाली बात कह दी. वैसे ये पढ़ने के बाद यही कहने पड़ेगा, एक ही तो दिल है किंग खान, कितनी बार जीतोगे?
आलिया भट्ट और शाहरुख खान खास बॉन्ड शेयर करते हैं. कई मौकों पर आलिया भट्ट, किंग खान के साथ उनके बॉन्ड का जिक्र भी कर चुकी हैं. #AskSRK में आलिया ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्यार और सम्मान. पर पठान रिलीज के बाद मैं आपको ‘पठान’ बुलाने वाली हूं.’ आलिया के ट्वीट का जवाब देते हुए किंग खान ने भी कहा कि ‘मैं भी आपको लिटिल अम्मा भट्ट कपूर कहूंगा.’ आलिया और शाहरुख खान की मजेदार बातचीत ने ट्विटर पर रंग जमा दिया.
यही नहीं, #AskSRK में शाहरुख खान ने स्टूडेंट्स को भी मोटिवेट करते हुए दिखे. बॉलीवुड बादशाह से एक फैन ने पूछा, ‘जब प्यार एक बार होता है. शादी एक बार होती है, तो फिर एग्जाम बार-बार क्यों होते हैं?’ इस पर वो कहते हैं कि ‘जिन चीजों में मजा नहीं आता. वो बार-बार होती हैं.’