नई दिल्ली. चीन में एक पिता ने अपने बेटे की शादी न होने पर आत्महत्या का प्रयास किया. दरअसल, शंघाई में रहने वाले इस शख्स को लोगों के सामने अपने बेटे की शादी ने होने के चलते शर्म महसूस होती थी. उनका बेटा 29 साल का हो गया है, लेकिन अभी तक शादी नहीं हुई है, जिससे पिता को गांव में रहने में असहज महसूस होता था. इससे परेशान होकर उन्होंने दवा का ओवरडोज ले लिया. हालांकि, अभी वह ठीक हैं.

22 जनवरी को चीन के एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने शंघाई रेलवे स्टेशन के एक गार्ड को एक नोट सौंपा और कहा कि उसने बस दवा का ओवरडोज लिया था. नोट सौंपते ही वह बेहोश हो गए. इस नोट में पिता ने लिखा,’मैंने शर्मनाक जीवन जिया है क्योंकि गांव में मेरी उम्र के सभी लोगों के बच्चों के पोते-पोतियां हैं लेकिन तुम 29 साल के हो और तुमने अभी तक कुछ हासिल नहीं किया है. व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश करने से पहले शंघाई में अपने बेटे से मिलने का दावा किया था.’

मदरशिप ने बताया कि कीटनाशक पीने के कारण व्यक्ति बेहोश होकर गिर गया था, जिसके बाद ट्रेन के अधिकारियों ने एम्बुलेंस को बुलाया. उसे अस्पताल ले जाया गया. इस आदमी का जीवन कथित तौर पर अब खतरे से बाहर है. दरअसल ये व्यक्ति अपने बेटे के सिंगल स्टेटस के कारण परेशान चल रहा था. बेटे के अविवाहित और 29 साल की उम्र में भी अपना परिवार शुरू नहीं कर पाने के लिए ये व्यक्ति काफी मानसिक तनाव झेल रहा था.

इस आदमी के सुसाइड नोट के एक हिस्से में लिखा था कि तुम शंघाई में पैसे कमाने में असमर्थ हो और मेरी और तुम्हारी मां के पैसे इस्तेमाल करने पर तुम्हें अपने लिए एक साथी ढूंढने को कहा गया था लेकिन तुम्हें कोई भी नहीं मिला. सोशल मीडिया पर ये पूरा मामला खूब वायरल हो रहा है. चीन में लड़कों पर 30 साल से पहले शादी करने के फैमिली प्रेशर को लेकर सभी यूजर्स अलग-अलग कमेंट करते नजर आए. आपको बता दें कि चीन में अगर किसी लड़की की शादी 27 साल की उम्र तक नहीं होती है तो उसे शेंग नू यानी बची हुई औरत करार दिया जाता है.