शाहजहांपुर| उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कंधे पर बेटी को बैठा कर जा रहे युवक को बदमाश ने गोली मार दी. मौके पर मौजूद लोग घायल युवक को अस्पताल ले गए, जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया. वहीं, उसकी एक साल की बेटी भी इस घटना में घायल हो गई है. परिजन उसका भी इलाज करवा रहे हैं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.

, रविवार की शाम 7:30 बजे शोएब अपनी बेटी को कंधे पर बैठाकर उसको खाने की चीज दिलाने ले जा रहा था. इसी दौरान तारीख नाम के युवक ने शोएब की कनपटी पर गोली मार दी. घटना के बाद शोएब के चाचा सलीम ने बताया कि शोएब की पत्नी और तारीख की मां आपस में बहन हैं. बचपन में चांदनी की शादी मुशरान से करने का मजाक होता था.

मगर, जैसे-जैसे बच्चे बड़े हुए, इरादे बदल गए. चांदनी की शादी मेरे भतीजे शोएब के साथ हो गई. इसके बाद से मुशरान का भाई तारीख इस शादी को अपने घर की बेइज्जती मानने लगा. इसी बात का बदला लेने के लिए उसने अपने मौसेरे भाई गुफरान और दोस्त नदीम के साथ मिलकर शोएब पर जानलेवा हमले को अंजाम दे दिया.

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. इसमें शोएब को गोली मारने वाला तारीख भी दिखाई दे रहा है. वहीं, घटना के बाद घायल शोएब को बरेली से दिल्ली रेफर कर दिया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. शोएब के चाचा का कहना है कि पुलिस ने दो आरोपियों गुफरान और नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी तारीख अभी फरार है.

मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीम लगाई गई है. युवक को गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, उसके जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस घटना के मुख्य आरोपी तारीख की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.