बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने सनसनीखेज आकाश हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड को बदले की आग के चलते अंजाम दिया गया था. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि आकाश का पड़ोसी मनजीत है. उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर आकाश को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने 26 दिन बाद मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस साजिश में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार है.

मामला बुलंदशहर के औरंगाबाद पुलिस थाना क्षेत्र का है. यहां अशरफपुर के पास 31 जुलाई को सड़क किनारे पुलिस को एक शव मिला था. शव की शिनाख्त आकाश नाम के शख्स के रूप में हुई थी. इस मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस को 26 दिन का वक्त लगा है. पुलिस का कहना है कि आकाश की हत्या उसके ही पड़ोस में रहने वाले मनजीत ने की थी. उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ दुकान जाते वक्त आकाश को मार डाला था और फिर उसका शव अशरफपुर में सड़क किनारे फेंक दिया था.

दरअसल, आकाश ने तीन साल पहले किसी बात पर हुए विवाद में मनजीत को डंडा मार दिया था. इस बार पर मनजीत का गांव में काफी मजाक उड़ता था. बदले की आग में जल रहे मनजीत ने आखिरकार तीन साल बाद अपने साथी पवन, साहिल और सरवर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और बड़ी बेरहमी से आकाश को मार डाला. वहीं पूरे मामले में एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि बीते 31 जुलाई को पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि, एक युवक की हत्या कर दी गई है. पूछताछ करने पर पता चला कि थाना औरंगाबाद निवासी आकाश की हत्या हुई है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी और अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही थी. हालांकि मृतक गांव में बेहद सीधा बताया जा रहा था जिसको लेकर पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस को पूछताछ में पता चला कि गांव के रहने वाले एक पड़ोसी युवक को मृतक आकाश ने सिर में डंडा मार दिया था. इसके बाद आकाश के मन में बदले की भावना चल रही थी और अब आकाश को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने बताया कि गांव में सभी लोग उसे कमेंट करते थे जिसको लेकर हत्या की थी.