नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा सभी कॉलेजों में विभिन्न स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली प्रवेश सूची आज यानि बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 को जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा पहली डीयू यूजी मेरिट लिस्ट 2022 को पहली बार आयोजित की गई विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) 2022 के स्कोर के आधार पर तैयार किया जाएगा और जिन छात्र-छात्राओं ने डीयू ऐडमिशन 2022 के लिए फॉर्म भरा है, वे पहली सूची में अपने आवंटित कॉलेज व कोर्स की जानकारी ले सकेंगे।

साथ ही, स्टूडेंट्स को इन आवंटित सीट को निर्धारित समयावधि के भीतर ‘एक्शेप्ट’ करना होगा, जिसके डीयू के दाखिले से सम्बन्धित पोर्टल, admission.uod.ac.in पर लॉग-इन करना होगा। इसके बाद, सम्बन्धित कॉलेज ऑनलाइन आवेदनों को वेरिफाई और अप्रूव करेंगे। इसके बाद, स्टूडेंट्स को निर्धारित कॉलेज की एडमिशन फीस का ऑनलाइन मोड में भुगतान करना होगा।

बता दें दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक दाखिले के लिए पहली सूची निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 को ही जारी की जानी थी, लेकिन विश्वविद्यालय के घटक कॉलेज – सेंट स्टीफेंस द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एडमिशन को लेकर दायर एक याचिका पर आज होने वाली सुनवाई के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था। इस याचिका में सेंट स्टीफेंस ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें कहा गया था कि इस साल दाखिले में 100 फीसदी वेटेज सीयूईटी यूजी 2022 स्कोर को दे। हालांकि, कॉलेज इस स्कोर को 85 फीसदी व शेष 15 फीसदी दाखिले के लिए इंटरव्यू को देना चाहता है।

माना जा रहा है कि इस सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर आज होने वाली सुनवाई के बाद ही डीयू यूजी मेरिट लिस्ट 2022 जारी कर देगा। ऐसे में छात्र-छात्राएं एडमिशन पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें।