मुरादाबाद । पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्त के गुप्तांग में प्रेशर से हवा भर दी। इससे युवक की हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संभल जिला के असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवक पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोदीपुर स्थित एक्सपोर्ट फर्म में काम करता था। बुधवार शाम छह बजे छुट्टी के समय उसके दोस्त ने हवा के प्रेशर के पाईप को उसके प्राईवेट पार्ट में पीछे से लगा दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए और युवक को गंभीर हालत में मझोला थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।