मेरठ. मेरठ में नौचंदी के नंदन सिनेमा हॉल के सामने बीए की छात्रा ने मनचले को बहाने से बुलाया और भाइयों से पिटाई कराने के बाद पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि आरोपी कई दिन से युवती के अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी युवती बीए की छात्रा है। उसने बताया कि कुछ दिनों पहले फेसबुक पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उसे स्वीकार करने के बाद युवती ने कुछ दिनों तक बातचीत करने के बाद व्हाट्सएप नंबर भी ले लिया। उससे व्हाट्सएप पर भी चैट होने लगी। करीब 15 दिन पूर्व उसने उसके फोटो से छेड़छाड़ कर व्हाट्सएप पर भेजा। उसने विरोध जताने के लिए फोन किया तो दूसरी तरफ से युवक की आवाज सुन चौंक गई।

इसके बाद युवक ने बताया कि उसने लड़की बनकर उससे दोस्ती की थी। अब उसकी बात नहीं मानी तो फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसकी जानकारी उसने अपने भाइयों को दी तो उन्होंने बुधवार दोपहर आरोपी को नौचंदी क्षेत्र में नंदन सिनेमा के पास बुला लिया। युवक के आते ही भाइयों ने पिटाई करनी शुरू कर दी। वहीं मामला समझते ही आसपास के लोगों ने भी पिटाई करनी शुरू कर दी। इंस्पेक्टर नौचंदी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि आसिफ निवासी पूर्वा इलाही बक्श थाना ब्रह्मपुरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।