इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लोग रील्स बनाते रहते हैं. इस दौरान कुछ लोगों के रील्स काफी वायरल हो जाते हैं. इंस्टाग्राम पर हर रोज कोई न कोई रील्स ट्रेंड में आ जाता है. इसी बीच एक लड़की का रील्स इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, एक लड़की ‘मैं इतनी सुंदर हूं क्या करूं’ गाने पर रील्स बना रही थी. इस दौरान लोगों ने लड़की के मजे ले लिए.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की गाने के माध्यम से कह रही है कि ‘मैं इतनी सुंदर हूं क्या करूं’ तभी सामने से आवाज आती है कि ‘अपना आधार कार्ड दिखा.’ इसके बाद लड़की का मुंह बन जाता है और उसका चेहरा उतर जाता है. वीडियो में देख सकते हैं कि रील्स बनाती हुई लड़की यहीं पर रुक जाती है और फिर वह आगे रील्स बनाने की कोशिश नहीं करती है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोगों के बीच यह धारणा है कि आधार कार्ड में किसी की फोटो अच्छी नहीं आती है. इसीलिए आधार कार्ड की फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स दिखाई देते हैं. कई लोग दूसरों की सुंदरता का मजाक उड़ाने के लिए आधार कार्ड की फोटो दिखाने की बातें कहते हैं. इस वीडियो में ऐसा ही है. देखें

वीडियो इंस्टाग्राम पर supriya_9508 नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है, ‘यार ये आधार कार्ड मत मांगा करो, दर्द होता है.’ इस वीडियो को देखकर लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं. वीडियो देखकर ज्यादातर लोगों ने हंसी वाला रिएक्ट किया है. बता दें कि ‘मैं इतनी सुंदर हूं क्या करूं’ सॉन्ग पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा का क्रिएट किया हुआ सॉन्ग है. इस गाने को उनके साथ परंपरा ठाकुर ने गाया है. इसमें ‘अशनूर कौर’ ने परफॉर्म किया है.