शाहबाद. शाहबाद में महाशिवरात्रि के पर्व पर प्राचीन शिव मंदिर के निकट लगे झूले में छात्रा के बाल आ गए। जिससे छात्रा को चोटें लगी हैं। छात्रा के हाथ की उंगलियां भी कट गई। किसी तरह उसे छुड़ाकर लोग उपचार के लिए सीएचसी ले गए।

दरअसल शाहबाद के मोहल्ला भीतरगांव निवासी महेंद्र इनकी पत्नी लक्ष्मी और बेटी चांदनी (12) प्राचीन शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे थे। चांदनी परिसर में झूला झूलने के लिए चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झूला झूलते समय चांदनी के बाल झूले में आ गए। जिससे झूले के चक्कों में बाल बुरी तरह से उलझ गए और बालों के ऊपर की खाल उतर गई। साथ ही हाथ की उंगलियां भी कट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

शाहबाद कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी और नरेंद्र कुमार आनन-फानन में घायल बालिका को शाहबाद सीएचसी ले आए। सीएचसी में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी भी जय कुमार मिश्रा पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल बालिका के माता-पिता को शाहबाद कोतवाल ने 18 हज़ार रुपये की मदद करते हुए बेहतर उपचार के लिए भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि झूला संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिसर से झूला उखड़वा दिया गया है।