आपने फिल्मों में तो ऐसा बहुत देखा होगा कि हीरो किसी की जान बचाकर सच में ‘हीरो’ बन जाते हैं. हालांकि रियल लाइफ में भी ऐसा कई बार देखने को मिल जाता है. आपने सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे, जिसमें कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार होने ही वाला होता है या आत्महत्या करने जा ही रहा होता है कि लोग उसे बचा लेते हैं. रेलवे प्लेटफॉर्म्स पर भी ऐसा कई बार देखने को मिल जाता है. आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक लड़की ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड करने ही वाली होती है कि एक शख्स उसकी जान बचा लेता है. अगर उसे बचाने में सेकंड भर की भी देरी होती तो निश्चित रूप से उसकी जान चली जाती.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्लेटफॉर्म पर कुछ यात्री खड़े हैं, जो किसी ट्रेन के इंतजार में हैं. इसी बीच एक लड़की अचानक दौड़ लगा देती है और प्लेटफॉर्म से सीधे पटरी पर कूदने की कोशिश करती है, लेकिन एक शख्स उसे पकड़ लेता है और खींचकर ऊपर ले आता है. उसका खींचना था कि ट्रेन तुरंत ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाती है. हालांकि तब तक कुछ और लोग भी उसकी मदद के लिए वहां पहुंच जाते हैं, लेकिन असली हीरो वाला काम तो वो शख्स करता है कि समय पर लड़की को बचा लेता है. ये मामला कहां का है, ये तो नहीं पता, लेकिन ट्रेन देख कर तो ऐसा लग नहीं रहा कि ये भारत का मामला है. ट्रेन असल में किसी बुलेट ट्रेन की तरह लग रही थी.
Real life hero 👏 pic.twitter.com/XHdweJVNvg
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 6, 2023
इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @cctvidiots नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘रियल लाइफ हीरो’. महज 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन यानी 30 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 88 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ‘यह आदमी एक हीरो है. मुझे लग रहा है कि लड़की को अपने जीवन में कुछ संघर्षों का सामना करना पड़ रहा होगा, इसीलिए उसने खुद को खत्म कर लेने का फैसला किया होगा’. इसी तरह कुछ और यूजर्स लड़की की जान बचाने वाले शख्स को ‘रियल हीरो’ बता रहे हैं.