हैदराबाद. देश में अब गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं तेलंगाना सरकार भी 31 अगस्त से शुरू होने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. वहीं इस कवायद के तरह हैदराबाद में कई विभाग शहर में छह लाख से अधिक मिट्टी की गणेश मूर्तियों को बांटने की तैयारियां कर रहै हैं. इसके अलावा शहर में मूर्ति विसर्जन के लिए 50 कृत्रिम तालाब भी बनाए जाएंगे.

इन प्रयासों के तहत, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चार लाख मिट्टी की मूर्तियां देगा, जबकि हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी और तेलंगाना राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक-एक लाख मूर्तियों का काम संभालेंगे. वहीं, मूर्ति विसर्जन की सुविधा के लिए सरकारी विभाग शहर भर में मौजूदा 25 कृत्रिम तालाबों के अलावा 50 और कृत्रिम तालाबों का निर्माण करेंगे.

तेलंगाना के पशुपालन मंत्री टी श्रीनिवास यादव ने मंगलवार को त्योहार की व्यवस्था पर चर्चा के लिए एक बैठक की थी. बैठक में तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली, शहर के मेयर जी विजया लक्ष्मी और अन्य ने भाग लिया. इस दौरान गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए पर्यावरण संरक्षण उपायों की घोषणा की गई. साथ ही त्योहार को लेकर कई अन्य घोषणाएं भी की गई. विशेष सुरक्षा स्थिति के अलावा, निर्माण में एसएचई टीमों सहित पुलिस कर्मियों का वितरण भी शामिल होगा.