हर किसी के लिए उसकी शादी का दिन सबसे खास होता है. दूल्हा हो या दुल्हन, वो इस दिन को यादगार करने के लिए खूब तैयारियां करते हैं. कपड़े, जेवर, खुद की सुंदरता से लेकर शादी स्थल की सजावट तक वो हर चीज को विशेष ध्यान देते हैं. शादी वाले दिन तो उनका एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर होता है. आपने कई दूल्हों को शादी के दिन हंसते, ज्यादा बातें करते और कई बार नाचते-गाते भी देखा होगा मगर इन दिनों एक दूल्हे का वीडियो वायरल हो हा है जिसका डांस इतना अजीब है कि उसे देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

अपने अकाउंट पर काफी रोचक वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक दूल्हा अपनी बारात में डांस करता नजर आ रहा है. शादी के दिन जहां दुल्हनों से उम्मीद की जाती है कि वो शांत और शालीन नजर आएं वहीं दूल्हे से भी ये उम्मीद की जाती है कि वो अपनी खुशी और इमोशन्स पर काबू रखे. मगर इस वीडियो में तो कुछ अलग ही दिख रहा है.


वीडियो में नजारा किसी गांव का है जिसमें रोड पर एक बारात है. उसमें औरतें, बच्चे और कैमरामैन भी दिख रहे हैं. उन्हीं के बीच दूल्हा भी खड़ा है. उससे अचानक कोई नाचने के लिए कहता है तो वो ढोल पर ऐसे नाचना शुरू करता है जैसे शादी उसकी नहीं, उसके किसी दोस्त की है. शख्स काफी उत्साहित लग रहा है और उछल-उछलकर नाच रहा है. वीडियो असल है या स्क्रिप्टेड, ये तो बता पाना मुश्किल है पर इसे देखकर आपको हंसी आएगी, इसकी पूरी गारंटी है.

इस वीडियो को 56 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ऐसे कुछ लोग होते हैं जो अपनी शादी में भी फुल मस्ती करते हैं. एक ने कहा कि डांस देखकर आसपास की औरतें सदमें में लग रही हैं. एक ने कहा- “नाच तो रहा है पर एक्सप्रेशन बता रहा है की आज आखिरी दिन है जो करना है कर ले.” एक ने कहा- “शादी के बाद ऐसी ही दशा होनी है तो पहले से ही कर ले रहा है बंदा.”