हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले में दहेज की मांग पूरी ना होने पर बारात नही आई तो दुल्हन ने जहर खा कर जान देने की कोशिश की. अचानक वर पक्ष ने पांच लाख रुपये और बाइक की मांग कर दी थी, जिससे आहत हो कर दुल्हन ने जहर खा लिया. दुल्हन को गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया.
मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली इलाके का है. जहां बीते दिन एक बेटी की बारात आनी थी. परिजनों ने बारातियों के स्वागत और खाने-पीने का बेहतर बंदोबस्त किया था. हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया था. लेकिन आरोप है कि ऐन मौके पर दूल्हा पक्ष की तरफ से पांच लाख रुपये और बाइक की डिमांड कर दी गई. ना देने पर बरात लाने से इनकार कर दिया गया.
इस घटना से परेशान होकर अपने मां-बाप को रोता देख दुल्हन ने जहर खा लिया. उसे गंभीर हालत में हमीरपुर जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है. देर रात परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए इंसाफ की मांग की है. वहीं, दहेज की खातिर बरात ना आने का यह मामला मौदहा कोतवाली कस्बे में चर्चा का विषय है. यहां रागौल से बारात आनी थी.