नई दिल्ली। शादी में दूल्हा दुल्हन पर सभी की निगाहें रहती हैं। जोड़ा बहुत संभल-संभलकर अपनी बात करते हैं। एक छोटी सी चूक इमेज कर सकती है। लेकिन यदि कोई अपने सुसराल वालों को इम्प्रेस करने के लिए कुछ हटकर करना चाहे तो उसे हालातों का जायजा ले लेना चाहिए, नहीं अर्थ का अनर्थ हो सकता है।
हनी सिंह का रैप पर महिला ने जोड़े हाथ
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दूल्हा अपना रौब झाड़ने के लिए मंडप के नीचे ही हनी सिंह का रैप गाने लगता है। उसके इर्द-गिर्द बहुत भोले-भाले गांव के लोग बैठे हुए हैं। वे तो यही समझ रहे हैं लाला सुना रहे हैं तो कोई धर्म-कर्म की ही बात होगी ।
एक महिला तो हाथ जोड़कर बैठ गई, उसे लगा जैसे दामाद जी सत्यनारायण की कथा बांच रहे हैं। एक अन्य महिला भी खड़े-खड़े मंद-मंद मुस्कुराकर लालाजी को निहार रही हैं। लेकिन दूल्हा बिल्कुल अपनी ही धुन में बिना अटके हनी सिंह को कॉपी किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी दूल्हे को नसीहत
किसी ने इस पूरे वीडियो को रिकॉर्ड करके इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। इसके बाद तो सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे हाथों- हाथ लिया। कोई इसे ग्रामीणों की मासूमियत बता रहा है तो कोई दूल्हे को नसीहत दे रहा है कि ये इस तरह की कला दिखाने की जगह नहीं है।