सोशल मीडिया पर एक कपल का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के दिल को बहुत सुकून मिल रहा है. इस वीडियो में एक पति अपनी पत्नी को नूडल्स खाना सिखा रहा है.

यह तो सभी जानते हैं कि शादी दो लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के एक खूबसूरत सफर पर ले जाता है. इस वीडियो में यह कपल कुछ ऐसा ही करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पति अपनी नई नवेली दुल्हन को चॉपस्टिक्स का सही इस्तेमाल करना सिखा रहा है. यह वीडियो देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा.


वायरल हो रहे इस वीडियो को नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ एक प्यारा सा कैप्शन लिखा गया है- ‘प्यार का मतलब है हर रोज नई चीजें सीखना!’ यह वीडियो इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि इसे अब तक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे एक पति अपनी पत्नी को दोनों उंगलियों के बीच चॉपस्टिक्स पकड़ना सिखा रहा है.