यूपी। मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार मां बेटे की मौत हो गई। जबकि युवक का चचेरा भाई घायल हो गया। हादसे के समय तीनों शादी समारोह से घर लौट रहे थे।

मूंढापांडे के गदईखेड़ा निवसी रामचंद्र किसान हैं। रामपुर जनपद टांडा थाना क्षेत्र के लालपुरा अहमदाबाद गांव में रामचंद्र के साढ़ू रहते हैं। सोमवार को साढ़ू के बेटे की शादी थी। रामचंद्र की पत्नी इंद्रवती (50), अपने बेटे सत्यभान (25) और सत्यभान का चचेरा भाई सुरेंद्र शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
मंगलवार सुबह तीनों एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दलपतपुर अलीगढ़ मार्ग पर बूजपुर आशा के पास सामने से डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में इंद्रवती की मौत हो गई। जबकि सत्यभान और सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद चालक डंपर दौड़ाकर भाग निकला। सत्यभान और सुरेंद्र दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान सत्यभान की मौत हो गई। जबकि उसके चचेरे भाई का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।