बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की दुबौलिया पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में 30 वर्षीय अभियुक्त उमेश चौहान को अरेस्ट किया है. उमेश चौहान अयोध्या का रहने वाला है, जो लड़की के घर पर मजदूरी का काम कर रहा था. अभियुक्त उमेश चौहान ने 17 साल की नाबालिग लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया. उसके बाद शादी का झांसा देकर घर से लेकर नौ दो ग्यारह हो गया. लड़की के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया. जब उस का मन भर गया तो एक सप्ताह बाद लड़की को अपने पास से भगा दिया. लड़की जब अपने घर पहुंची तो परिजनों से उस ने आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

जानकारी के मुताबिक अभियुक्त उमेश चौहान अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जो मजदूरी का काम करता था. लड़की के घर पर निर्माण कार्य चल रहा था. अभियुक्त पिछले डेढ़ महीने से लड़की के घर पर रह कर मजदूरी का काम कर रहा था. उसी दौरान अभियुक्त ने नाबालिग लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. राजमिस्त्री ने लड़की को शादी के हसीन सपने दिखाए तो लड़की उसकी चिकनी चुपड़ी बात में आ गई. जिसका फायदा उठाते हुए प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को उस के घर से लेकर रफू चक्कर हो गया.

पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 363, 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू की. जब लड़की अपने घर आई और आपबीती सुनाई तो पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और उस के बयान के आधार पर धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत धारा बढ़ाई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त उमेश चौहान को निदुरी गांव के पास से अरेस्ट कर लिया. शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

.