नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 61 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसी दौरान 1501 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई. वहीं देशभर में अब तक 12 करोड़ 26 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़े पुष्टि करते हैं कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है. लगातार चौथे दिन दो लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

एक दिन में सबसे ज्यादा मौत
यही नहीं महामारी शुरू होने से लेकर अबतक पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. ये आंकड़ा 1,501 बताया गया है. बताते चलें कि इससे पहले 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 1290 मौत हुई थी.

कुल केस: 1,47,88,109
रिकवरी: 1,28,09,643
एक्टिव : 18,01,316
मृतक : 1,77,150

देश में 18 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित सभी प्रमुख संस्थान लगातार टेस्टिंग, ट्रेसिंग, सर्विलांस और इलाज पर जोर देने को कह रहे हैं. भारत में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 18 लाख के पार हो चुकी है. वहीं अब तक संक्रमण से 1,77,150 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था देश में कोरोना (Covid-19) के खतरनाक वेरिएंट अब तक 1,189 सैंपल में मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इसमें यूके (UK) वेरिएंट्स के 1,109 सैंपल, साउथ अफ्रीका वैरिएंट के 79 सैंपल और ब्राजील वेरिएंट का 1 सैंपल शामिल हैं. कोरोना वायरस अपना स्वरूप बदल रहा है जिसकी संक्रमण प्रसार की क्षमता पहले से ज्यादा है.