नई दिल्ली. बचपन से हम सबको सिखाया जाता है कि जंगल का राजा शेर होता है. अब राजा होने का मतलब है कि राजा बहुत ताकतवर और अपने जंगल पर राज करने वाला होता है, लेकिन राजा भी जंगल में पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता है. यहां उसका अन्य शिकारी भी शिकार करते हैं. इस वायरल वीडियो में आप एक मगरमच्छ को शेरनी का शिकार करने की कोशिश करते देखेंगे.

इंस्टाग्राम वीडियो में आप देखेंगे कि एक शेरनी नदी में प्रवेश करती है और पानी पीने के लिए आगे तैरना शुरू करती शेरनी को वीडियो में देखा जा सकता है. अचानक मगरमच्छ शेरनी को दबोच लेता है जिसका अंदाजा शेरनी को बिलकुल नहीं था.

वीडियो में आपने देखा कि मगरमच्छ शेरनी को गर्दन से दबोच लेता है. शेरनी की गर्दन को आक्रामक तरीके से पकड़कर उस पर मगरमच्छ हमला कर देता है. देखते ही देखते मगरमच्छ और शेरनी पानी के नीचे चले जाते हैं, लेकिन सौभाग्य से शेरनी कुछ ज्यादा ही तेज थी और जल्दी से पानी से बाहर निकल आती है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘feline.unity’ पेज द्वारा शेयर किया गया है और 180k यूजर्स ने वीडियो को देखा है. हजारों लाइक्स और कमेंट्स न वीडियो को वायरल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ये वीडियो मूल रूप से ‘डिस्कवरी वाइल्ड एनिमल’ द्वारा पोस्ट किया गया था. अपने यूनिक और दिल दहला देने वाले कंटेंट (Unique Content) की वजह से इस वीडियो ने यूजर्स का भरपूर मनोरंजन किया है.