नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक छोटी बच्ची टीवी देख रही है और उसके साथ 12 फुट लंबा अजगर था. आप विश्वास नहीं हो रहा, तो आपको द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को देखना चाहिए. जिसे अबतक लगभग 5 मिलियन बार देखा जा चुका है.

इस वीडियो में दिखाया गया है कि छोटी बच्ची बड़े मज़े से टेलीविजन पर कुछ देख रही है. आप उसके चारों ओर पीले अजगर को सोफे पर घूमते हुए भी देख सकते हैं. छोटी बच्ची अपने आस-पास बहुत आराम से अजगर के साथ बैठी है और वह डर भी नहीं रही है.

वायरल वीडियो ने कमेंट्स की एक सीरीज शुरू कर दी. कुछ लोग तो बच्ची की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए. वहीं, कुछ लोग वीडियो देखने के बाद भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.