मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज के डीन प्रोफेसर राजबीर सिंह पर जानलेवा हमले के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि विश्वविद्यालय की प्रोफेसर आरती भटेले और उसके प्रेमी बिल्डर अनिल बालियान ने कुख्यात उधम सिंह के शूटर आशु चड्ढा को डीन की हत्या करने के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी।

पुलिस ने बिल्डर, शूटर और हत्या की योजना में शामिल मुनेंद्र प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। महिला प्रोफेसर और दूसरे शूटर नदीम की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

मूल रूप से बागपत के हेवा गांव निवासी डीन वेटरनरी प्रोफेसर राजबीर सिंह 11 मार्च को कृषि विश्वविद्यालय से कंकरखेड़ा में डिफेंस एंक्लेव स्थित अपने घर जा रहे थे। मोदीपुरम स्थित पबरसा मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं। डीन को आठ गोलियां लगी थीं और तभी से वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

एसएसपी ने बताया कि दौराला पुलिस और एसओजी की टीम ने रविवार रात इस मामले में अंकित बालियान निवासी सिसौली, भौराकलां मुजफ्फरनगर (हाल पता मोदीपुरम), मुनेंद्र बाना निवासी चितोली हाफिजपुर हापुड़ (हाल पता श्रद्धापुरी कंकरखेड़ा) और आशु चड्ढा उर्फ मोंटी चड्ढा निवासी मीरपुर कला हाफिजपुर हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया है।

बेटी के दाखिले के सिलसिले में हुई महिला प्रोफेसर से दोस्ती
कप्तान के मुताबिक आरोपी अनिल बालियान ने पूछताछ में बताया कि वह पेशे से बिल्डर है। वर्ष 2014 में अनिल अपनी बेटी आकांक्षा का एडमिशन बीएससी एग्रीकल्चर में सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में कराने गया था। तभी उसकी मुलाकात प्रोफेसर डॉक्टर आरती भटेले से हो गई थी। डॉ. आरती और बिल्डर अनिल बालियान के बीच दोस्ती हो गई और फिर प्रेम-प्रसंग हो गया। प्रोफेसर आरती वेटरनरी कॉलेज की डीन बनना चाहती थी। इसी के चलते आरती और बिल्डर अनिल ने डीन वेटरनरी के प्रोफेसर राजवीर सिंह की हत्या की योजना बना ली।

बिल्डर के दोस्त ने दिलाए भाड़े के शूटर
बिल्डर अनिल ने अपने दोस्त मुनेंद्र को इस प्लान में शामिल कर लिया। मुनेंद्र का फुफेरा भाई आशु चड्ढा है, जोकि कुख्यात उधम सिंह का शार्प शूटर रहा है। आशु नौ फरवरी को डासना जेल से जमानत पर बाहर आया है। चार मार्च को मुनेंद्र के घर पर आशु चड्ढा, बिल्डर अनिल बालियान व नदीम की मीटिंग हुई थी। जिसमें पांच लाख में हत्या करने की सुपारी आशु को दी गई। सटीक रेकी के बाद आशु और नदीम ने डीन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक तमंचा, एक पिस्टल, वारदात में प्रयुक्त बाइक व सुपारी की दी गई रकम चार लाख बरामद कर ली। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है।