नई दिल्ली: आज से साल 2022 का मार्च महीना शुरू हो रहा है. इसकी महाशिवरात्रि के महापर्व से हो रही है और इसके साथ ही मार्च 2022 के पहले ही दिन कई तरह के शुभ योग और दुर्लभ पंच ग्रही भी बन रहे हैं. बेहद शुभ संयोग में शुरू हो रहा यह महीना 5 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. मकर राशि में 5 ग्रहों का मिलन 5 राशि वालों को अपार पैसा, सफलता और खुशियां देगा. कुल मिलाकर मार्च का महीना इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा.
इन राशि वालों के होंगे वारे-न्यारे
मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए पंचग्रही योग से शुरू हो रहा मार्च का महीना करियर में जमकर लाभ देगा. खासतौर पर व्यापारियों को बड़ा मुनाफा हो सकता है. नौकरी करने वालों को नया जॉब ऑफर मिल सकता है. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के प्रबल योग हैा. लव लाइफ भी अच्छी रहेगी.
वृषभ राशि : वृषभ राशि वालों को अब किस्मत का पूरा साथ मिलने लगेगा. हर काम में सफलता मिलेगी. करियर में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. प्रमोशन हो सकता है या नई नौकरी मिल सकती है. धन लाभ होगा. दूर की यात्रा हो सकती है. घर परिवार में खुशियां रहेंगी. लव लाइफ भी खुशहाल रहेगी.
तुला राशि : तुला राशि के जातकों के जीवन में भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. धन लाभ होगा. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. रुका हुआ धन मिलने के पूरे योग हैं. अब तक रुके रहे काम भी अब बनने लगेंगे. लव लाइफ और मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी.
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वालों के लिए मार्च का महीना बहुत लाभ देगा. सफलताएं मिलेंगी. आय बढ़ेगी. आपका साहस और आत्मविशवास बढ़ा हुआ रहेगा, इस कारण हर काम आसानी से पूरा कर लेंगे. परिवार के लिहाज से भी समय अच्छा रहेगा.
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों को भी मार्च का महीना शुभता लेकर आया है. नए संबंध बनेंगे जो करियर-कारोबार में खूब काम आएंगे. व्यापार बढ़ सकता है. नई नौकरी मिल सकती है. आत्मविश्वास बढ़ेगा. घर में प्यार और खुशहाली रहेगी.