अयोध्या: सावन की पूर्णिमा तिथि से अगस्त महीना शुरू हो रहा है. ग्रह नक्षत्रों के अनुसार, अगस्त कई लोगों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो यह महीना कई राशियों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा, तो कई राशि के जातकों के लिए अगस्त के महीने में कई सावधानियां बरतनी होगी.
अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित नीरज बताते हैं कि सावन की पूर्णिमा तिथि से अगस्त माह की शुरुआत हो रही है. ग्रह नक्षत्रों का चक्र हमारे जीवन पर भी देखने को मिलता है. ऐसी स्थिति में इसका प्रभाव और राशियों पर भी पड़ता है. कई राशि के जातक के लिए अगस्त का माह अच्छा रहेगा तो कई राशि के जातक को अगस्त के महीने में कई सावधानियां बरतनी पड़ेगी.
मेष राशि: अगस्त का महीने मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. लव लाइफ इंप्रूव होगी. इसके अलावा व्यापार में वृद्धि होगी. पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा. नौकरी पेशा करने वाले जातक को प्रमोशन में सफलता मिलेगी.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक के लिए अगस्त का महीना काफी सुनहरा बीतेगा, परिवार में खुशियां आएंगी. परिवार के लोग एकजुट रहेंगे. सेहत में गिरावट हो सकती है. इसके साथ ही गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ेगा. पढ़ाई करने वाले जातक के लिए अच्छा समय रहेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक अगस्त के महीने में लंबी ट्रैवलिंग कर सकते हैं. खुशी का माहौल होगा. भाग्य का सपोर्ट मिलेगा. गृहस्थ जीवन के लिए यह माहअनुकूल रहेगा. परिवार और जीवन साथी का सपोर्ट मिलता रहेगा. व्यापार में वृद्धि होगी.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातक के लिए अगस्त माह जीवन में उतार चढ़ाव ला सकता है. परिवार में उतार-चढ़ाव हो सकता है. व्यापार के क्षेत्र में निर्णय लेने के लिए कई बार सोचना पड़ेगा. गृहस्थ जीवन में कई समस्याएं आएंगी. आर्थिक तंगी होगी. सेहत पर नजर रखने की जरूरत होगी.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना अच्छा रहने की संभावना है. परिवार का सपोर्ट मिलेगा. लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. भाग्य में कुछ अड़चनें आ सकती हैं, फिर भी अपने काम के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है. व्यापार के क्षेत्र में लड़ाई झगड़े से बचना होगा, तो वहीं गृहस्थ जीवन बिता रहे जातकों को शांति से समय बिताने की जरूरत है.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को अगस्त के महीने में खुद को इंप्रूव करने की जरूरत है. नौकरी पेशा करने वाले जातकों को दूर-दूर तक ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है. इतना ही नहीं विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं, बिजनेस में ध्यान देने की जरूरत है. शादीशुदा लोगों को गृहस्थ जीवन में परेशानियां हो सकती हैं.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना बहुत बढ़िया रहेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. अच्छी कमाई होगी. काम में मन लगेगा. परिवार का सपोर्ट मिलेगा.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातक अगस्त के महीने में इंजॉय करेंगे. इन जातकों को अपने बड़े ऑफिसर का सपोर्ट मिल सकता है. बिजनेस करने वाले जातकों को फायदा मिल सकता है. नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. सेहत में गिरावट आएगी, व्यापार में वृद्धि होगी.
धनु राशि: धनु राशि के जातक गृहस्थ जीवन में कई तरह के बदलाव देखेंगे. बिजनेस में तरक्की मिलेगी. नौकरी कर रहे जातकों की नौकरी में बदलाव हो सकता है. परिवार का पूरा सपोर्ट मिलेगा.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए इस महीने मानसिक तनाव हो सकता है, लेकिन नौकरीपेशा जातकों की स्थिति अच्छी रहेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा बिगड़ा हुआ कार्य संपन्न होगा. इस राशि के जातकों को अगस्त महीने का दूसरा और तीसरा सप्ताह ध्यान देने की जरूरत है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना खुशियों की घंटी बजाने वाला होगा अगर आप कुंवारे हैं तो अगस्त में शादी के योग बन सकते हैं. गृहस्थ जीवन के जातकों में प्रेम और रोमांच के योग बनेंगे.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना खर्चों वाला होगा. इस महीने इस राशि के जातक के ऊपर खर्चे ही खर्चे रहेंगे, अगस्त का तीसरा और चौथा सप्ताह इस राशि के जातक के लिए अच्छा रहेगा. जीवन में कई तरह के बदलाव हो सकते हैं.